बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के खास मौके पर बॉलीवुड की कई सितारे और ऋतिक रोशन के फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। लेकिन उन सबके बीच जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की।
जी हां, सुजैन खान ने अपने पूर्व पति ऋतिक रोशन को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन के साथ अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में सुजैन खान और ऋतिक रोशन के साथ उनके बच्चे भी नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ सुजैन ने ऋतिक रोशन के लिए बेहद खास पोस्ट भी लिखा है।
सुजैन खान ने अपनी पोस्ट में ऋतिक रोशन को अपना हमेशा से सबसे अच्छा दोस्त और जान से प्यारा बताया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- दुनिया में मेरे सबसे अच्छे दोस्त को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। ये शक्ति हमेशा तुम्हारे साथ रहेगी। सुजैन खान की इस पोस्ट को उनके और ऋतिक रोशन के फैंस पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट के जरिए हैंडसम हंक को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं।